जय गोमाता जय गोपाल।
मुम्बई महानगर में गोमहिमा सत्संग समारोह श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के आदिसंस्थापक परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज के आगमन पर ब्रह्मसावित्री पीठाधीश्वर परम पूज्य अनन्त श्री विभूषित ब्रह्मर्षि श्री तुलसाराम जी महाराज ब्रह्मधाम आसोतरा के पावन सान्निध्य में 14 से 15 जनवरी 2018 को आयोजित होने जा रहा है जिसमें आप सभी सपरिवार, इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है।